भिखारी बनकर आई तीन महिलाएं, तरस खाने वाली के साथ कर गई ऐसा
देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में भिखारी बनकर आई तीन महिलाओं ने एक महिला का पर्स उड़ा दिया। पर्स में पांच हजार रुपये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देहरादून, [जेएनएन]: डिफेंस कॉलोनी में भिखारी बनकर आई तीन महिलाओं ने एक महिला का पर्स उड़ा दिया। पर्स में पांच हजार रुपये थे। पीड़िता को जब इस बात का पता चला, तब तक आरोपी महिलाएं फरार हो चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। महिलाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार, नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी स्थित एस-1 ब्लॉक में ज्योति रावत किराये पर रहती हैं। बुधवार को ज्योति बच्चे को स्कूल से लेकर घर पहुंची ही थीं कि तीन महिलाएं आ गईं। उन्होंने ज्योति को अपनी गरीबी का हवाला देते हुए कुछ पैसे मांगे।
पढ़ें:-आवास विकास कॉलोनी में चोरों ने तोड़ा बंद मकान का ताला, एक लाख का माल किया पार
ज्योति का कहना है कि महिलाओं ने उन्हें तमाम तरह की बातें बताईं और कहा कि दान करने से उनका भला होगा। तरस खाकर ज्योति ने उन्हें सौ रुपये दे दिए और इसी बीच महिलाओं ने उनका पर्स उड़ा दिया।
पढ़ें:-चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, दो लाख के जेवर व 20 हजार की नगदी ले उड़े
इससे पहले कि ज्योति को इसका पता चलता आरोपी महिलाएं वहां से चंपत हो गईं। एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस विधानसभा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
पढ़ें:-एक साथ तीन दुकान के ताले टूटे, चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद