सड़क पर पलटा पर्यटकों का वाहन, तीन घायल
मसूरी में कैंपटी फॉल जा रहा पर्यटकों का वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे में तीन पर्यटकों को मामूूली चोटें आई हैं, जिन्हें पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मसूरी, [जेएनएन]: मसूरी-चकराता हाईवे पर मिस्ट बैंड के सामने पर्यटकों का वाहन पलट गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मसूरी के कैंपटी फॉल जा रहा पर्यटक वाहन मसूरी-चकराता हाईवे पर कैंपटी से करीब दो किलोमीटर पहले लेक मिस्ट बैंड पर पलट गया। जिसमें तीन लोगों को हल्की चोटें आयी हैं। सभी घायलों को पुलिस ने 108 की मदद से मसूरी के राजकीय सेंटमेरीज अस्पताल में भर्ती करवाया है।
कैंपटी थानाध्यक्ष मनोज नेगी ने बताया कि पर्यटक वाहन संख्या यूपी-32एचटी-1724 जिसमें पांच लोग सवार थे, वे कैंपटी फॉल जा रहे थे। लेकमिस्ट बैंड पर सामने से आ रहे वाहन को बचाते हुए यह वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन में लखनऊ निवासी शैलेंद्र बाजपेयी, राहुल मिश्रा और अनुज मिश्रा को मामूली चोटें आयी हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सीधा खड़ा किया और घायलों को राजकीय सेंटमेरीज अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी रास्ते पर बस का स्टेयरिंग फेल, तभी हुआ चमत्कार और...
यह भी पढ़ें: दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, बच्ची सहित चार घायल
यह भी पढ़ें: छात्र ने फेसबुक में डाली पोस्ट कि हमेशा को सो जाऊंगा, सच में हो गई मौत