Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड रोडवेज बसों में सफर हुआ महंगा

उत्‍तराखंड परिवहन निगम की सभी बसों में यात्रियों से बढ़ा किराया वसूला जा रहा है। यात्रियों को सभी रूटों पर जेब ढीली करनी पड़ेगी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 08 Oct 2017 09:05 PM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड रोडवेज बसों में सफर हुआ महंगा
देहरादून, [जेएनएन]: राज्य परिवहन निगम की सभी बसों में शनिवार रात 12 बजे से किराये में दस फीसद वृद्धि कर दी गई है। आज से बसों में यात्रियों से बढ़ा किराया वसूला जा रहा है। तीन दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश रोडवेज ने अपने किराये में दस फीसद की वृद्धि की थी। जिसके बाद उत्तराखंड रोडवेज ने केवल उत्तरप्रदेश की सीमा में चलने वाली बसों में किराया बढ़ाया था, लेकिन शनिवार रात से अपने राज्य में भी किराए में दस फीसद बढ़ोत्तरी कर दी। ऐसे में उत्तराखंड में आने वाली दूसरे राज्यों की बसों में भी किराया बढ़ जाएगा। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि सभी टिकट मशीनें अपडेट कर दी गई हैं। अब यात्रियों को केवल दिल्ली रूट पर ही नहीं, बल्कि सभी रूटों पर जेब ढीली करनी पड़ेगी। 

महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि साधारण मैदानी सेवा पर 1.08 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी, जबकि साधारण पर्वतीय सेवा पर 1.72 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी किराया वसूला जाएगा। मैदानी सेवा में जनरथ बस सेवा में 1.51 रुपये, एसी बस में 1.84 रुपये व वॉल्वो सेवा में 3.78 रुपये प्रति यात्री से प्रति किमी किराया लिया जाएगा। 

देहरादून से दिल्ली जाने वाली साधारण बस में 284 रुपये के बजाए 290 रुपये, वाल्वो बस में 802 रुपये के बजाए 814 रुपये व एसी बस में 531 रुपये के बजाए 544 रुपये किराया लिया जाएगा।

इसी तरह देहरादून से हल्द्वानी के लिए साधारण बस में 341 रुपये के बजाए 370 रुपये व एसी बस में 672 रुपये के बजाए 710 रुपये किराया देना होगा। देहरादून से चंडीगढ़ के लिए साधारण बस में 226 रुपये के बजाए 232 रुपये जबकि वॉल्वो बस में 602 रुपये के बजाए 610 रुपये किराया लिया जाएगा। देहरादून-पिथौरागढ़ साधारण बस में 655 रुपये के बजाए अब 697 रुपये, अल्मोड़ा के लिए 493 रुपये के बजाए 520 रुपये किराया देना पड़ेगा। 

इसी तरह देहरादून से हरिद्वार साधारण बस सेवा में 67 रुपये के बजाए 73 रुपये और ऋषिकेश के लिए 51 रुपये के बजाए 56 रुपये किराया देना होगा। दून से टनकपुर साधारण बस सेवा में 419 रुपये के बदले 447 रुपये किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें: बाइक को बचाने के दौरान डिवाइडर पर चढ़ी बस, पलटी

यह भी पढ़ें: बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मियों ने मां-पुत्र को पीटा, हंगामा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।