शिक्षा मंत्री के पुत्र के विवाह का उत्साह पड़ा भारी, दो प्रशासनिक अधिकारी निलंबित
अति उत्साह में शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र के विवाह समारोह में प्रधानाचार्यों समेत विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित करना भारी पड़ गया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 30 Nov 2017 09:10 PM (IST)
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र के विवाह समारोह में प्रधानाचार्यों समेत विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किए जाने में अति उत्साह महकमे के दो प्रशासनिक अधिकारियों को भारी पड़ गया। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इन्हें निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र का विवाह समारोह बीते रोज रुद्रपुर में संपन्न हुआ। इस समारोह में मंत्री की ओर से प्रधानाचार्यों समेत समस्त विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया। यहां तक कि शिक्षा महानिदेशक की ओर से शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र रुद्रपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक भी विवाह समारोह के दिन आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे।विभाग के आला अधिकारियों के अधिक उत्साह का असर महकमे के दफ्तरों में कार्यरत कार्मिकों पर भी नजर आया। बागेश्वर जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय और कपकोट में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों ने बकायदा विभागीय पत्र जारी कर शिक्षा मंत्री के पुत्र के विवाह समारोह का आमंत्रण कार्ड लेने के आदेश जारी कर दिए।
उक्त दोनों प्रशासनिक अधिकारियों के अति उत्साह की जानकारी मिलने पर उन्हें निलंबित किया गया है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बीते मंगलवार को उक्त दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। हालांकि मंत्री के पुत्र का विवाह समारोह संपन्न होने तक इस आदेश को छिपाने की भरसक कोशिश की गई।यह भी पढ़ें: रात्रि गश्त में शिथिलता पर दो पुलिस कर्मी निलंबित
यह भी पढ़े: रिश्वत लेते हुए प्रभारी राजस्व निरीक्षक गिरफ्तारयह भी पढ़ें: आठ शराब की दुकानों पर छापा, दो लाख से ज्यादा का जुर्माना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।