एक चप्पल ने खोला मोबाइल चोर का राज, कैसे पकड़ा गया; जानिए....
घरों से मोबाइल फोन चुराने वाले चोरों का राज उनकी एक गलती से खुल गया। मोबाइल चोरी करने के बाद के बाद एक चोर ने अपनी टूटी चप्पल छोड़ दी।
देहरादून, [जेएनएन]: घरों से मोबाइल फोन चुराने वाले चोरों का राज उनकी एक गलती से खुल गया। मोबाइल चोरी करने के बाद के बाद एक चोर ने अपनी टूटी चप्पल छोड़ दी। इस चप्पल के सहारे पुलिस उस तक पहुंच गई।
थाना पटेलनगर क्षेत्र के लोहिया नगर में नईम समेत तीन घरों में कुछ दिन पूर्व चोरी हुई थी। चोर वहां से मोबाइल फोन ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया तो एक घर के बाहर टूटी चप्पल मिली।
पढ़ें: मंदिर के दान पात्र से चोरी कर रहा था युवक, तभी किसी ने उसे...
इस संदेह के आधार पर पुलिस ने आसपास के शातिरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि दूसरे मोहल्ले का एक युवक उस दिन एक पैर पर ही चप्पल के देखा गया। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी का राज खुल गया।
पढ़ें-दून पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर, सरगना आर्मी का जवान
इस मामले में पुलिस ने चमनपुरी निवासी अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया। अब्दुल मलिक ने स्वीकार किया कि उक्त चप्पल उसी की है। साथ ही उसने चोरी में शामिल महबूब कालोनी निवासी रिजवान के नाम का भी खुलासा किया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से चोरी के छह मोबाइल बरामद किए गए।
पढ़ें-खालिस्तान का समर्थन करने वाला युवक गिरफ्तार