यूजेवीएनएल अधिकारियों व कर्मियों ने निकाला जुलूस
जल विद्युत निगम के अवर अभियंता से मारपीट मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
विकासनगर, [जेएनएन]: कोतवाली अंतर्गत नई कालोनी डाकपत्थर में अवैध बिजली कनेक्शन काटने गए जल विद्युत निगम के अवर अभियंता से मारपीट मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से निगम अधिकारियों व कर्मचारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
आज निगम के सभी कार्यालय बंद रखकर आक्रोशित निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने डाकपत्थर विद्युत भवन पर गेटमीटिंग की और उसके बाद सीओ आफिस तक जुलूस निकालकर डाकपत्थर चौक पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों व कर्मियों ने कहा कि जब तक पुलिस जेई से मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती और सरकारी कालोनियों में अवैध रूप से बसे लोगों को निकाला नहीं जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। उधर, अधिकारियों व कर्मचारियों के आंदोलन से विद्युत उत्पादन प्रभावित होना शुरू हो गया है, जिससे प्रबंधन चिंतित है।
पढ़ें: उत्तराखंड में डाक्टरों की मनमर्जी की छुट्टी पर लगेगा अंकुश
बता दें कि तीन जुलाई को जल विद्युत निगम के अवर अभियंता मनोज कुमार रावल के साथ 15-20 लोगों ने उस समय मारपीट कर डाली थी, जब वे नई यमुना कालोनी डाकपत्थर में अवैध बिजली कनेक्शन काटने गए थे। आरोपियों ने जेई को काफी देर तक बंधक बनाए रखा था। आक्रोशित निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने चौथे दिन भी अपने आंदोलन को जारी रखते हुए बुधवार को विद्युत भवन डाकपत्थर में गेट मीटिंग की। हाइड्रो इलेक्ट्रिक इंप्लाइज यूनियन, उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन, उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन, पावर इंजीनियर एसोसिएशन, विद्युत डिप्लोमा एसोसिएशन, आरक्षित ऊर्जा एसोसिएशन व सिंचाई कर्मचारी महासंघ डाकपत्थर संगठनों से जुड़ी संयुकत संघर्ष समिति ने जुलूस का निर्णय लिया। विद्युत भवन से डाकपत्थर चौक तक निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने जुलूस निकाला और चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती और डाकपत्थर कालोनियों में अवैध रूप से बसे लोगों व बिजली के अवैध कनेक्शनों को तुरंत हटाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
जुलूस में पंकज सैनी, अरविंद त्रिपाठी, विशाल गुप्ता, वीएस बहुगुणा, एनसी खुल्बे, मनदीप सिंह, मोहम्मद युनूस, अंकित शर्मा, भानू जोशी, अनुराग वर्मा, अशोक शर्मा, आरएस नेगी, पंकज नैथानी, पोषकांत शर्मा, दुर्गा पाठक, रियाज, धीरेंद्र पंत, गोपाल बिहारी, जगदंबा प्रसाद, याकूब, सूरत चौधरी, छत्रपाल सिंह, सुशील टम्टा, अनुपम, रामचंद्र, राजपाल शर्मा, वीर सिंह शाही आदि शामिल रहे।