Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड इस गांव के रहने वाले हैं यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 18 Mar 2017 06:19 PM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड इस गांव के रहने वाले हैं यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई बीजेपी योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुन लिया गया। आदित्यनाथ की पहचान फायरब्रांड नेता के रूप में रही है। वह मूल रूप से उत्‍तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव के रहने वाले हैं।
यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्‍म 5 जनवरी 1972 को उत्‍तराखंड ( तब यूपी) के पौड़ी जिले के यमकेश्‍वर ब्‍लॉक के पंचूर गांव में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा पंचूर गांव में हुई। इसके बाद उन्‍होंने कोटद्वार डिग्री कॉलेज से गणित में बीएससी की। सबसे दिलचस्प बात यह है कि योगी आदित्यनाथ का वास्‍तविक नाम अजय सिंह है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।