Move to Jagran APP

विधायक पर जनता की अनदेखी का लगाया आरोप

गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के बैनर तले सैंकड़ों लोगों ने विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल के आवास पर कूच किया। प्रदर्शनकारियों ने उन पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाया।

By gaurav kalaEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2016 05:20 PM (IST)
Hero Image

ऋषिकेश, [जेएनएन]: गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के सैकड़ों लोगों ने क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल के आवास का घेराव कर उन पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाया।
पिछले दो वर्षों से भूमि पट्टों के आवंटन करने की मांग को लेकर गरीब बेघर प्रकोष्ठ का रेलवे स्टेशन परिसर में आंदोलन चल रहा है। प्रकोष्ठ के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के भरत विहार स्थित आवास की ओर कूच किया।

पढ़ें:-अल्मोड़ा में भाजपाइयों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला
यहां पहुंचे सैकड़ों लोगों ने विधायक के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक घर पर नहीं थे। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल रावत ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक पर पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में जन हितों की अनदेखी का आरोप लगाया।

पढ़ें:-रायवाला में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, प्रशासन ने रोकी कार्रवाई
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दो साल से हमारा आंदोलन चल रहा है मगर विधायक ने हमारी अब तक सुध नहीं ली है। केंद्र सरकार आईंडीपीएल के खाली आवासों को किराए पर बेघरों को आवंटित करें। प्रदर्शन में सुमित चौधरी, कुसुम लाल, राजकुमारी, रामेश्वरी, अंजली सैनी, ऋषि कश्यप, गोविंद श्रीवास्तव, लोकेंद्र सिंह, राजकुमार, बबीता आदि शामिल थे।

पढ़ें:-नई टिहरी में आशा कार्यकत्रियों ने किया चक्काजाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।