Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में अगले 36 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी, बदला मौसम

उत्तराखंड में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 36 घंटों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

By sunil negiEdited By: Updated: Tue, 31 May 2016 09:00 AM (IST)

देहरादून। उत्तराखंड में आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज भी अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ जगह तेज बौछारें पड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि अगले 36 घंटों में चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, व टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ ही झक्कड़ व ओलावृष्टि की संभावना है।

उत्तराखंड में बदला मौसम, आफत की बारिश, देखें तस्वीरें..

इस बीच बीते रोज बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि चमोली में बारिश। मौसम के इस रुख के मद्देनजर शासन ने सभी जिलों के डीएम को विशेष सतर्कता बरतने और आपदा प्रबंधन सेवाओं को चौकस रखने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें-पिथौरागढ़ के बंगापानी में आफत की बारिश, कई घरों में घुसा पानी
यात्रा में खलल डाल सकता है मौसम
राज्य में अगले तीन दिन चारधाम यात्रा में भी मौसम खलल डाल सकता है। चारधाम यात्रा के लिए जारी मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक अगले तीन दिन बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।

पढ़ें-जंगल में बकरियां चरा रही महिलाओं पर मधुमक्खी के झुंड का हमला, चार घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।