उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, चारधाम समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी
उत्तराखंड में मौसम के मिजाज ने फिर से करवट बदली। गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ समेत चारों धामों में दोपहर से बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश से पूरे उत्तराखंड में ठंडक बढ़ गई। कुमाऊं में पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में भी हिमपात हो रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के मिजाज ने फिर से करवट बदली। गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ समेत चारों धामों में दोपहर से बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश से पूरे उत्तराखंड में ठंडक बढ़ गई। वहीं कुमाऊं में पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में भी हिमपात हो रहा है।
दोपहर से रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी में हल्की बारिश हो रही है। वहीं बदरीनाथ, हेमकुंड, ओली, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की ऊंची चोटियों में हिमपात जारी है।
पिथौरागढ़ में मुनस्यारी और धारचूला के दारमा, व्यास, चौदास घाटी में हिमपात दोपहर दो बजे से हिमपात शुरू हो गया। चौदास घाटी में नारायण आश्रम और शोशा मरी में चार इंच के आसपास हिमपात हो चुका है।
पढ़ें-गोल्ज्यू देवता पूजन के साथ हल्द्वानी में उत्तरायणी मेला शुरू