Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में अगले 36 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

मानसून के आगमन में भले ही अभी कुछ वक्त हो, लेकिन प्री-मानसूनी फुहारें सूबे को लगातार भिगोती रहेंगी।

By sunil negiEdited By: Updated: Mon, 20 Jun 2016 07:00 AM (IST)
Hero Image

देहरादून, [जेएनएन]: मानसून के आगमन में भले ही अभी कुछ वक्त हो, लेकिन प्री-मानसूनी फुहारें सूबे को लगातार भिगोती रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज सूबे में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जबकि 20 जून से भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।

पढ़ें:- नैनीताल के बगड़ गांव में फटा बादल, भारी नुकसान
सूबे में इन दिनों बदरा राज्य को भिगो रहे हैं और यह क्रम लगातार जारी है। कहीं हल्की तो कहीं जोरदार फुहारें पड़ रही हैं। इससे गर्मी और उमस से राहत तो मिली है, लेकिन भारी बारिश चेतावनी भी बनकर आई है।
देहरादून में कल से ठीकठाक बारिश हुई। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जनपदों में भी वर्षा हुई। द्वाराहाट में अतिवृष्टि से दो घर ध्वस्त हो गए। शुक्र यह रहा कि जनहानि बच गई। वहीं, आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी है और मौसम विभाग ने इनके अभी और तेज बरसने की उम्मीद भी जताई है।
PICS: देहरादून में जोरदार बारिश, ओले भी गिरे
सूबे से गुजरेगा पश्चिमी विक्षोभ
राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया है कि वर्तमान में नमी ठीकठाक मिल रही है और आज से एक पश्चिमी विक्षोभ भी सूबे से गुजरेगा। ऐसे में आज अनेक स्थानों हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 20 से 22 जून तक कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना है। इसे देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा गया है।

वक्त पर ही रहेगा मानसून
मानसून ने बिहार और झारखंड में दस्तक दे दी है। अब उत्तराखंड में भी इसके वक्त पर रहने की संभावना है। विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने की सामान्य तिथि 22 जून और जून का अंतिम सप्ताह है। जैसे संकेत मिल रहे हैं, उससे उम्मीद है कि उत्तराखंड में मानसून वक्त पर ही रहेगा।

पढ़ें:-मौसम ने फिर बरपाया कहर, टिहरी में बादल फटने से भारी नुकसान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।