जंगल में ट्रेवलिंग बैग के अंदर मिला महिला का शव
देहरादून के लच्छीवाला के जंगल में ट्रेवलिंग बैग में सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश किसी महिला की होना प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव यहां फेंका। मृतका की शिनाख्त भी नहीं हो पाई।
By sunil negiEdited By: Updated: Tue, 24 May 2016 09:47 PM (IST)
डोईवाला (देहरादून)। लच्छीवाला के जंगल में ट्रेवलिंग बैग में सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश किसी महिला की होना प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव यहां फेंका। मृतका की शिनाख्त भी नहीं हो पाई।
पढ़ें:- चकराता में मजदूरों के डेरे में गिरी चट्टान, 10 की मौत, छह घायल हाईवे से करीब 40 मीटर भीतर जंगल में लकड़ी बीनने गए बच्चों को वहां संदिग्ध अवस्था में ट्रेवलिंग बैग दिखा। उन्होंने उसे खोला तो उसमें सड़ी गली लाश देखकर हैरान रह गए। शाम करीब साढ़े पांच बजे लोगों ने डोईवाला कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाल पंकज गैरोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेवलिंग बैग को कब्जे में लिया। पढ़ें:-मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर अधेड़ की मौत
कोतवाल के मुताबिक लाश से दुर्गंध आ रही है, काफी दिन पुरानी होने के चलते यह सड़ गल गई थी। सीओ सदर तृप्ति भट्ट के अनुसार देखने से लाश महिला की प्रतीत हो रही है। उन्होंने आशंका जताई कि महिला की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से हत्यारों ने लाश को ट्रेवलिंग बैग में डालकर जंगल में फेंक दिया होगा। आसपास के थानों से यह पता कराया जा रहा कि पिछले दिनों क्या कहीं किसी महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में एसएसपी डा. सदानंद दाते ने बताया कि फिलहाल कुछ भी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद से वारदात की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व डोईवाला के सीमावर्ती रायवाला थाने के नेचुरविला छिद्दरवाला इलाके में हाईवे पर भी एक महिला की लाश मिली थी। एक के बाद एक इस तरह लाश मिलने से पुलिस भी सकते में है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही हैं कि कहीं इन दोनों लाशों को कोई कनेक्शन तो नहीं है। फिलहाल, दोनों लाश पुलिस के लिए पहेली बनी हुई हैं।
कोतवाल के मुताबिक लाश से दुर्गंध आ रही है, काफी दिन पुरानी होने के चलते यह सड़ गल गई थी। सीओ सदर तृप्ति भट्ट के अनुसार देखने से लाश महिला की प्रतीत हो रही है। उन्होंने आशंका जताई कि महिला की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से हत्यारों ने लाश को ट्रेवलिंग बैग में डालकर जंगल में फेंक दिया होगा। आसपास के थानों से यह पता कराया जा रहा कि पिछले दिनों क्या कहीं किसी महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में एसएसपी डा. सदानंद दाते ने बताया कि फिलहाल कुछ भी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। फारेंसिक एक्सपर्ट की मदद से वारदात की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व डोईवाला के सीमावर्ती रायवाला थाने के नेचुरविला छिद्दरवाला इलाके में हाईवे पर भी एक महिला की लाश मिली थी। एक के बाद एक इस तरह लाश मिलने से पुलिस भी सकते में है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही हैं कि कहीं इन दोनों लाशों को कोई कनेक्शन तो नहीं है। फिलहाल, दोनों लाश पुलिस के लिए पहेली बनी हुई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।