Move to Jagran APP

आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला तीन बच्‍चों के साथ नहर में कूदी, तभी

ऋषिकेश में एक महिला आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने तीन बच्‍चों के साथ चील शक्ति नहर में कूद गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने रेस्‍क्‍यू कर चारों को बचा लिया।

By sunil negiEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2016 07:30 AM (IST)
Hero Image

ऋषिकेश, [जेएनएन]: आर्थिक संकट से जूझ रही एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ चील शक्ति नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही थी कुछ लोगों ने तत्काल रेस्क्यु चलाकर सभी को सकुशल बचा लिया।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से नेपाल निवासी गुड्डी देवी पाठक अपने तीन बच्चों के साथ आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में किराये के मकान पर रहती है। वर्ष 2011 में गुड्डी के पति की एक हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार की परवरिश का जिम्मा गुड्डी पर आ गया।

पढ़ें:-महिला के अवैध संबंधों के चलते पहले पति ने दी जान, अब बेटा फंदे पर झूला

पति की मौत के बाद एक प्रॉपर्टी डीलर ने हमदर्दी जताते हुए उनसे यह कहकर 15 लाख रुपये ले लिए थे कि वह उन्हें मकान और दुकान बनाकर देगा, लेकिन न तो उसने मकान बनाकर दिया और नहीं पैसे वापस दिए। इसके बाद गुड्डी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

पढ़ें: जीजा के घर रह रही थी छात्रा, ऐसा क्या हुआ कि कर ली आत्महत्या

वर्तमान में आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रही गुड्डी ने रविवार को अपने तीनों बच्चों के साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया। गुड्डी पाठक (32 वर्ष) अपने पुत्र अनूप पाठक (16 वर्ष), पुत्री आकांक्षा (13 वर्ष) व अमीषा पाठक (16 वर्ष) के साथ दोपहर करीब 12 बजे जिला शक्तिनगर में छलांग लगा दी।

पढ़ें-पौड़ी के युवक ने हरिद्वार के होटल की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान

वहां से गुजर रहे लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने पुलिस व स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय युवकों ने पुलिस की मदद से चार लोगों को सकुशल बचा लिया। उन्हें राजकीय चिकिसालय ऋषिकेश में लाया गया है।
पढ़ें:-मारपीट से तंग आकर पत्नी चली थाने, पति ने लगाई फांसी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।