उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को फिर वापस मिली वाई श्रेणी सुरक्षा
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को शासन ने फिर से वाई श्रेणी की सुरक्षा सुविधा प्रदान कर दी है। बहुगुणा द्वारा आपत्ति जताने के बाद शासन ने यह कदम उठाया है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को शासन ने फिर से वाई श्रेणी की सुरक्षा सुविधा प्रदान कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से सुरक्षा वापस लिए जाने पर आपत्ति जताने के बाद शासन ने यह कदम उठाया है। सोमवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए।
शासन की ओर से कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत कांग्रेस से बगावत करने वाले सभी विधायकों (अब पूर्व विधायक) से गनर वापस ले लिए थे। इसका कारण यह बताया गया कि चूंकि अब यह विधायक नहीं रह गए हैं, ऐसे में एक विधायक के रूप में जो गनर उन्हें अनुमन्य थे वह हटा दिए गए हैं। इस मामले को राजनीतिक दृष्टि से उठाया गया कदम बताया गया लेकिन सरकार ने इस मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति से साफ इन्कार किया।
वहीं, सरकार के इस कदम पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने इस संबंध में शासन को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें जो सुरक्षा दी गई थी, वह एक पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में भी थी। पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उनसे यह सुरक्षा नहीं हटाई जा सकती। शासन ने शुरुआती हिचकिचाहट के बाद अपनी इस गलती को स्वीकारा।
सोमवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। प्रमुख सचिव उमाकांत पंवार की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विजय बहुगुणा को पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा फिर से बहाल की जाती है।
पढ़ें:-उत्तराखंडः हरक प्रकरण पर कांग्रेस ने किया भाजपा पर पलटवार