Move to Jagran APP

नहीं झेल पाया कर्ज का बोझ, मौत को लगाया गले

देहरादून में कर्ज के बोझ तले दबे एक युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कर्जदारों से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

By Thakur singh negi Edited By: Updated: Tue, 26 Apr 2016 01:15 PM (IST)
Hero Image

देहरादून। कर्ज के बोझ तले दबे एक युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कर्जदारों से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
डालनवाला के नालापानी क्षेत्र में विजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी 29 आर्य नगर ब्लॉक-वन ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय विजय राज प्लाजा में मोबाइल की दुकान में काम करता था। युवक के ऊपर काफी समय से कर्ज था, जिसे वह समय से चुका नहीं पा रहा था।
युवक की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी, शादी के बाद से युवक पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा था। कर्जदारों से तंग आकर आखिरकार युवक ने मौत को गले लगाने का फैसला लिया। युवक का शव घर में फंदे पर लटका मिला। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पढ़ें:- तीन बच्चों के बाप ने उठाया खौफनाक कदम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।