मसूरी में बस के ब्रेकफेल, चालक ने पहाड़ी से टकराई बस, 12 यात्री घायल
परिवहन निगम की बसों के रखरखाव को लेकर सवाल उठते रहे हैं। उस तुर्रा यह कि पर्वतीय क्षेत्र में भेजी जानी वाली बसों की हालत और भी खस्ता है। मसूरी में बस के ब्रेक फेल हुए तो चालकों ने सूझबूझ से 50 जिदंगियां तो बचा लीं।
देहरादून। परिवहन निगम की बसों के रखरखाव को लेकर सवाल उठते रहे हैं। उस तुर्रा यह कि पर्वतीय क्षेत्र में भेजी जानी वाली बसों की हालत और भी खस्ता है। मसूरी में बस के ब्रेक फेल हुए तो चालकों ने सूझबूझ से 50 जिदंगियां तो बचा लीं, लेकिन परिवहन निगम की कार्यप्रणाली कठघरे में खड़ी हो गई।
पुलिस के अनुसार परिवहन निगम की बस (यूके-07पीए-1208) देहरादून से पुरोला जा रही थी। बस में चालक-परिचालक समेत 50 यात्री सवार थे। पूर्वाह्न मूसरी-चकाराता राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिया गावं के पास स्थित छतरी बैण्ड पर ब्रेक फेल हो गए। चालक दिनेश रावत ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस का पहाड़ी से टकरा दिया। इससे बस सड़क पर ही पलट गई। यदि चालक ने समझबूस से काम न लिया होता तो स्थिति उलट हो सकती थी, क्यों कि दूसरी ओर एक हजार फीट गहरी खाई थी। इससे दो महिलाओं समेत 12 लोगों को चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को एंबुलेंस से सेंटमेरी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में रोशनी रावत (55) पत्नी सीताराम ग्राम सुरांसू जौनपुर टिहरी गढवाल, शीला(45)पत्नी प्रकाश अजबपुर दीपनगर देहरादून, पीएन मल्होत्रा पुत्र जेएन मल्होत्रा (71)दिलाराम कॉटेज कैमिल्स बैक रोड़ मसूरी, भरत पुत्र राज कुमार(30) राजस्थान, मोहित सैनी पुत्र बलबीर सिंह (35) चंडीगढ, शिवसिंह पुत्र धूमसिंह रावत(50) चंडीगढ, प्रकाश पुत्र राम चरण (63) अजबपुरकलां दीपनगर देहरादून, लाल बहादुर पुत्र पूरण भान (62) बंजारावाला देहरादून, अवनीश पुत्र देवानंद नोएडा, राहुल पुत्र जयवीर सिंह (16) मोरी उत्तरकाशी, भरत पुत्र हनुमान राम (22)जयपुर राजस्थान शामिल हैं।
पढ़ें:-अमृतसर से आ रहा ट्रक पलटा, चालक समेत दो घायल