लैंड करते समय एयरफोर्स के विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे सेना के सात आला अधिकारी
लखनऊ से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एब्रो एचएन-74 विमान के तीन टायर रनवे पर लैंड करते समय अचानक फट गए। विमान में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी सहित छह अन्य आला अधिकारी सवार थे। पायलट ने किसी तरह विमान को रनवे पर उतारा।
डोईवाला (देहरादून)। लखनऊ से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के एब्रो एचएन-74 विमान के तीन टायर रनवे पर लैंड करते समय अचानक फट गए। विमान में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी सहित छह अन्य आला अधिकारी सवार थे। पायलट ने किसी तरह विमान को रनवे पर उतारा। इससे एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया।
आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से एयरफोर्स के एब्रो एचएन-74 विमान ने सेना के सात आला अधिकारियों को लेकर देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। सुबह करीब नौ बजकर 13 मिनट पर पायलट ने विमान को जैसे ही रनवे पर उतारा, वैसे ही विमान के पिछले टायर फट गए।
एयरफोर्स की टीम करेगी कारणों की जांच
जौलीग्रांट देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक बी कृष्ण कुमार ने बताया कि एयरफोर्स के इस विमान के लैंड करते समय बांयी ओर के दो टायर फट गए थे, जबकि पिछले हिस्से के बाईं ओर के एक टायर में हवा का दबाव कम हो गया था। विमान के टायर फटने के कारणों की जांच सेना के अधिकारी करेंगे। दिल्ली उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। एक ही रनवे होने के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट पर टिकट कैंसिल कराने के लिए काउंटर पर भारी भीड़ लगी रही।
पढ़ें:-जन्मदिन पार्टी में मसूरी बुलाकर युवती से किया ऐसा काम..., पढ़ें खबर