Move to Jagran APP

सीबीआइ का हो रहा दुरुपयोग, मैंं पाक साफ: सीएम हरीश रावत

देहरादून में सीएम हरीश रावत ने मीडिया के जरिए जनता के सामने अपने मन की बात रखी, जिसमें उन्‍होंने सीबीआइ जांच को लेकर सवाल उठाते हुए खुद को निर्दोष बताया। उन्‍होंने राज्‍य के विकास कार्यों की गति तेज करने की भी बात की।

By Thakur singh negi Edited By: Updated: Mon, 23 May 2016 07:30 AM (IST)
Hero Image

देहरादून। सीएम हरीश रावत ने मीडिया के जरिए आज जनता के सामने अपने मन की बात रखी। सीएम ने कहा कि मेरे खिलाफ सीबीआइ का दुरुपयोग किया जा रहा है, मै पूरी तरह पाक साफ हूं। मैने ना तो किसी को पैसा दिया और ना ही किसी को पैसे की पेशकस की।

सीएम हरीश रावत ने आज अपने मन की बात जनता कहते हुए खुद को निर्दोष बताया और सूबे के विकास कार्यों पर पूरा ध्यान देने की बात कही। सीएम ने कहा कि पिछले दो माह में प्रदेया में जो भी सीयासी घटनाक्रम रहा उससे विकास कार्य व योजनाएं ठप पड़ गई। अब उन्हें जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को पटरी पर लाना है।

पढें:- स्टिंग प्रकरण: सीबीआइ ने बढ़ाईं हरीश रावत की मुश्किलें

उन्होंने कहा कि प्रदेश आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। राज्य सरकार के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। स्टिंग प्रकरण पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें उत्तराखंड की राजनीति से समाप्त करना चाहते हैं। मैने कोई अपराध नहीं किया। सीबीआइ को जवाब देना होगा कि सीडी में ऐसा क्या है जो उनकी ही जांच की जा रही है। सीबीआइ को उत्तराखंड में हुए सियासी घटनाक्रम की जांच करनी चाहिए जिसमें कुछ दलों व नेताओं ने सरकार गिराने के लिए अवैध तरीके अपनाए।

पढें:-'शहीद' के बाद अब 'बलिदानी' भूमिका में हरदा

सीएम ने कहा कि जहां प्रदेश वर्तमान में सूखा, आपदा व जंगल की आग जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, ऐसे में उन्हें सीबीआइ जांच में उलझाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की बात भी कही। इसके अलावा हरीश रावत ने सहयोग के लिए जनता का धन्यवाद दिया तथा चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए खुशी जताई। उन्होंने कहा कि यात्रा में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा तथा अगले कुछ महीने राज्य विकास कार्यों को गति देने में ध्यान दिया जाएगा।

पढें:- स्टिंग मामले में हरीश रावत के खिलाफ जारी रहेगी सीबीआइ जांच: हाईकोर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।