ऋषिकेश में एक स्कूल वैन खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
आज नीलकंठ मार्ग पर एक स्कूल वैन के खाई में गिरने से उसमें सवार छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऋषिकेश (देहरादून)।आज नीलकंठ मार्ग पर एक स्कूल वैन के खाई में गिरने से उसमें सवार छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, नीलकंठ के मलेर गांव में नीलकंठ सेवा संस्थान का स्कूल है। आज स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल की मारुति वैन बच्चों को घर छोड़ने के लिए गई थी। तीसरे पहर तीन बजे स्कूल वैन बिजनी गांव से बच्चों को छोड़कर लौट रही थी। इसी दौरान नीलकंठ मार्ग पर वैन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
इससे उसमें सवार छात्रा श्वेता (11 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय बिजेंद्र निवासी ग्राम ढांसि यमकेश्वर और विशाल चंद (21 वर्ष) सतीश निवासी दिउलि यमकेश्वर की मौत हो गई, जबकि चालक आदित्य कंडवाल (25 वर्ष) पुत्र सचिव ऋषि कंडवाल निवासी मलेल गांव और संजय (40 वर्ष) पुत्र दर्शन निवासी बैरागढ़ यमकेश्वर घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पढ़ें:-पहले प्यार, फिर शादी की तैयारी, ऐसा क्या हुआ कि तोड़ दिया रिश्ता..., पढ़ें खबर