Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नकली मोबाइल देकर सैन्यककर्मी को ठगा

संवाद सहयोगी, रुड़की: बीएसएम चौक के पास स्थित एक दुकानदार ने सैन्यकर्मी को 15 हजार रुपये में एक कंपनी

By Edited By: Updated: Sun, 24 Apr 2016 04:58 PM (IST)
Hero Image

संवाद सहयोगी, रुड़की: बीएसएम चौक के पास स्थित एक दुकानदार ने सैन्यकर्मी को 15 हजार रुपये में एक कंपनी के नाम से नकली मोबाइल बेच दिया। घटना की पोल उस समय खुली जब मोबाइल खराब हो गया और वह रिपेयर कराने के लिए एक मैकेनिक के पास पहुंचा। यही नहीं दुकानदार ने मोबाइल का बिल भी नहीं दिया था। सैन्यकर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

घटनाक्रम के मुताबिक फरीदाबाद हरियाणा निवासी एक व्यक्ति सेना में सूबेदार हैं और रुड़की में तैनात हैं। सैन्यकर्मी के मुताबिक उसने करीब आठ माह पहले बीएसएम चौक स्थित एक दुकान से मोबाइल फोन 15 हजार रुपये में खरीदा था। दुकानदार ने उस समय बताया था कि यह मोबाइल कंपनी का है, लेकिन इसमें कुछ कमी है इसलिए इसके दाम कम है। दुकानदार ने सैन्यकर्मी को बताया था कि इस फोन का बिल नहीं मिलेगा। उसकी बातों में आकर सैन्यकर्मी ने 30 हजार रुपये कीमत के इस मोबाइल फोन को 15 हजार रुपये देकर खरीद लिया। कुछ दिन पहले मोबाइल फोन खराब हो गया। जब सैन्यकर्मी एक दुकान पर फोन की रिपेय¨रग कराने पहुंचा तो उसे पता चला कि मोबाइल कंपनी का नहीं बल्कि नकली है। इसके बाद सैन्यकर्मी दुकान पर पहुंचा और अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन दुकानदार ने इंकार कर दिया। सैन्यकर्मी ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने दुकानदार को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की है। अब दुकानदार सैन्यकर्मी से सुलह करने के लिए उसकी मिन्नतें कर रहा है।