भाजपा की 'भ्रष्टाचार हटाओ, उत्तराखंड बचाओ' यात्रा का हरिद्वार से आगाज
धर्मनगरी में गंगा के तट से भाजपा की 'भ्रष्टाचार हटाओ, उत्तराखंड बचाओ' यात्रा का आज आगाज हो गया। प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने यात्रा आरंभ करने से पहले गंगा का पूजन किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पहले चरण में यात्रा रुड़की होते हुए रामपुर तिराहा पहुंचेगी।
हरिद्वार। धर्मनगरी में गंगा के तट से भाजपा की 'भ्रष्टाचार हटाओ, उत्तराखंड बचाओ' यात्रा का आज आगाज हो गया। प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने यात्रा आरंभ करने से पहले गंगा का पूजन किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पहले चरण में यात्रा रुड़की होते हुए रामपुर तिराहा पहुंचेगी। यहां उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद यात्रा हल्द्वानी होते काशीपुर, उधमसिंह नगर (रुद्रपुर) के सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के काले कारनामों को जनता के सामने लाने के लिए यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी।
सूबे में राष्ट्रपति शासन लगने से उत्साहित भाजपाई खेमा भी तमाम सियासी दलीलों के साथ भ्रष्टाचार हटाओ, उत्तराखंड बचाओ यात्रा लेकर निकल पड़ा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के तीसरे दिन ही धर्मनगरी से यात्रा आरंभ करने को लेकर राजनीतिक पारा कुलाचें भरने लगा है। हरकी पैड़ी पर यात्रा के लिए गंगा पूजन करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार को चौतरफा घेरा। कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता को भय और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। स्टिंग का हवाला देते हुए कहा कि हरीश रावत अब अपने ही बिछाए जाल में फंस गए हैं। उन्हें उत्तराखंड की आह लगी है। वह अब पहले चोरी फिर सीनाजोरी कर भाजपा पर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं। वह हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हमने उनके मंत्री तोड़े हैं, इस सच को उजागर करने और उसे जनता के सामने के लिए यह यात्रा पूरे प्रदेश का दौरा करेगी। यात्रा आरंभ करने से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा के झंडे का तिलक कराया और पदाधकारियों व कार्यकर्ताओं में प्रसाद भी बांटा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, ज्योति गैरोला, सुनील उनियाल, ऊषा रावत, अनीता ममगई, हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीयवरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि व अन्य मौजूद रहे।