निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित
संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में विभिन्न जगहों से लोग रक्तदान के लिए पहुंचे।
धनौरी(हरिद्वार)। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से ज्वालापुर मसाईकला स्थित सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
आज शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह और क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर ने किया। उन्होंने बताया कि बाबा हरदेव जी की प्रेरणा से शिविर का आयोजिन किया गया है। बताया कि अब तक निरंकारी मिशन द्वारा 4073 शिविरो के माध्यम से करीब सात लाखा यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। जिसका उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों के उपयोग के लिए किया जाता है। सयोजक भूपेंद्र सैनी ने बताया की आगामी 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस पर देश भर मे संत निरंकारी मिशन की ओर से रक्त दाने शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मदन सिंह, अनूप कुमार, बृजपाल सैनी, मंगत राम, विजय आदि मौजूद रहे।
पढ़ें- पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे और यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष के बीच हाथापाई