Move to Jagran APP

कार में फिजियोथेरेपी सेंटर संचालक को जिंदा जलाया, कंकाल में मिले कड़े से हुई पहचान

हरिद्वार में एक फिजियोथेरेपी सेंटर संचालक को कार में जिंदा जला दिया गया। घटना का पता सुबह चला। कंकाल में मिले कड़े से शिनाख्‍त हो पाई है।

By sunil negiEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2016 04:30 AM (IST)
Hero Image

बहादराबाद (हरिद्वार)। रानीपुर झाल के समीप कांवड़ पटरी पर एक जली हुई टाटा सफारी कार में व्यक्ति का जला हुआ कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। कंकाल 24 घंटे से लापता फिजियोथेरेपी सेंटर संचालक का बताया जा रहा है। हाथ में पहने कड़े से परिजनों ने कंकाल फिजियोथेरेपी सेंटर संचालक का होने का दावा किया है।

पढ़ें:-सुहागरात के दिन पति की हत्या कर हुई थी फरार, रह रही थी नाम बदलकर, जानने को पढ़ें..

प्रथम दृष्टया पुलिस प्रकरण को हत्या से जोड़कर जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने शिनाख्त के लिए कंकाल का डीएनए सैंपल लिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि योजनाबद्ध तरीके से उन्हें कार में जलाकर मारा गया।
आज सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर पुलिस को एक स्कूटी सवार ने सूचना दी।

पढ़ें- WhatsApp में तस्वीरें देख पसंद की जा रही थी लड़कियां, चल रहा था सेक्स रैकेट, पढ़ें खबर

उसने बताया कि रानीपुर झाल के समीप कांवड़ पटरी पर जली हुई कार खड़ी है। इस पर एसओ महेश जोशी मौके पर पहुंचे। कार की बायीं सीट पर कंकाल मिलने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदई, एसपी सिटी नवनीत सिंह भी मौके पर पहुंचे।

पढ़ें-देवी मां के दर्शन को आई नवविाहिता के साथ वनकर्मी ने की ऐसी घिनौनी हरकत...

देहरादून से फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। साथ ही सभी थाना व कोतवाली पुलिस से लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई। इस बीच, मायापुर पुलिस चौकी से जानकारी दी गई कि बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत रघुनाथ मॉल स्थित कॉलोनी निवासी अनिल सिंह तोमर (28 वर्ष) पुत्र अशोक सिंह तोमर निवासी ग्राम बाबरीपुरा थाना सिहोनिया मुरैना मध्य प्रदेश लापता है।

पढ़ें:-साली पर आया दिल, साथ में भगा ले गया जीजा

इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पर अनिल सिंह के भाई अरुण तोमर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जली हुई कार को अपने भाई अनिल सिंह की बताया। साथ ही कार में मिले हाथ के कड़े को भी भाई का बताकर शव अपने भाई का होने की बात कही।

प्रथम दृष्टया पुलिस कंकाल को फिजियोथेरेपी संचालक का मान रही है। मामले में एसओ महेश जोशी ने अनिल सिंह की पत्नी, भाई अरुण सिंह तोमर से भी पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक अनिल का परिवार व उसका भाई अलग-बगल के ही फ्लैट में रहते हैं।

पढ़ें:-पति को नशीली गोली खिलाकर मना रही थी रंगरेलियां, ऐसे आई पकड़ में...,

एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बताया कि अनिल सिंह तोमर का प्रेमनगर आश्रम के समीप शेरजेम नाम से फिजियोथेरेपी सेंटर है। बीते रोज दोपहर से अनिल सिंह लापता था। उनका मोबाइल भी दोपहर से स्विच ऑफ था। फिलहाल जांच चल रही है। जांच में पुलिस ने पाया कि कार की बायीं सीट पर मिले कंकाल का अधिकांश हिस्सा जलने से चूरा हो था, जबकि बायें हाथ एवं दायें हाथ की हड्डी आधी एवं घुटने के नीचे की हड्डी मिली है।

केमिकल से आग लगाने की आशंका
पुलिस का मानना है कि आग लगाने में किसी केमिकल का प्रयोग किया गया। इसी कारण कार पूरी तरह से कजल गई, जबकि मृतक का कंकाल भी पूरी तरह जल गया। पुलिस का मानना है कि मृतक की शिनाख्त न हो, इसके लिए आग लगाने में केमिकल का प्रयोग किया गया होगा।

पढ़ें:-स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर कराई पति की हत्या, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा...,

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।