अवैध खनन में पांच ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
एंटी माइनिंग टीम ने बिशनपुर कुंडी में छापा मारकर अवैध खनन कर खनिज से भरी पांच ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में ले ली। यहां समतलीकरण की आड़ में खनन किया जा रहा था।
हरिद्वार। एंटी माइनिंग टीम ने बिशनपुर कुंडी में छापा मारकर अवैध खनन कर खनिज से भरी पांच ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में ले ली। यहां समतलीकरण की आड़ में खनन किया जा रहा था।
हरिद्वार में अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। पुलिस की एंटी माइनिंग टीम भी समय-समय पर इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी नदियों से खनिज उठाने का काम बेखौफ चल रहा है।
एंटी माइनिंग टीम ने विशनपुर कुंडी क्षेत्र में जब छापा मारा तो खनन के काम में लगे लोगों ने इसके लिए अनुमति मिलने की बात कही। साथ ही उन्होंने अनुमति पत्र भी दिखाया। अनुमति पत्र में खसरा नंबर दर्ज न होने से टीम ने उसे मानने से इंकार कर लिया।
इस दौरान वहां से खनिज ले जा रहे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया। सभी वाहनों को पथरी थाना क्षेत्र में खड़ा कराया गया। एंटी माइनिंग टीम के इंस्पेक्टर एमके पुनेठा की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।
पढ़ें-रोक के बाद भी खनन बेरोकटोक