पिता की डांट से क्षुब्ध होकर बच्चे ने उठाया ये कदम
पिता की डांट बारह साल के बच्चे को ऐसी नागवार गुजरी कि उसने ऐसा कदम उठाया कि जानकर सभी भौंचक रह गए। बिजलौन के खेड़की गांव से से यह बच्चा घर से भाग निकला।
रुड़की, [जेएनएन]: पिता की डांट बारह साल के बच्चे को ऐसी नागवार गुजरी कि उसने ऐसा कदम उठाया कि जानकर सभी भौंचक रह गए। बिजलौन के खेड़की गांव से से यह बच्चा घर से भाग निकला। यहां पुलिस ने उसे लावारिस हालत में घूमते देखा तो सारी सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस के मुताबिक रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक बच्चा अकेला घूमता हुआ मिला। पुलिसकर्मियों ने बच्चे को पास बुलाकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बिजनौर के खेडकी गांव का रहने वाला है।
पढ़ें-पुलिस को दिया गच्चा, लेकिन महिलाओं की टोली ने दबोचा, जानिए कैसे
इसके बाद पुलिसकर्मी उसे कोतवाली ले गए। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि बच्चे की उम्र 12 साल है। वह अपना नाम फैजान पुत्र फरीद निवासी खेडकी बिजनौर बता रहा है। उसने बताया कि किसी बात पर पिता ने उसे डांट दिया था। इस पर वह घर से भाग निकला।
पढ़ें-पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भागा मारपीट का आरोपी
उन्होंने बताया कि इस बारे में बिजनौर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। अभी तक बच्चे का कोई परिजन नहीं आया है और बिजनौर से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
पढ़े:-दो माह से आठवीं की छात्रा से कर रहा था दुष्कर्म, परिजनों ने पकड़ा
पढ़ें:-नौ दिन तक किशोरी के साथ करता रहा दुष्कर्म, ऐसे आया गिरफ्त में..