पतंजलि के पैक्ड आटे में घटतोली की शिकायत, बाट माप विभाग ने मारे छापे
पतंजलि के उत्पाद एक बार फिर चर्चा में हैं। रुड़की के एक पार्षद ने मुख्यमंत्री और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया कि पांच किलो के पैकेट का वास्तविक वजन तीन किलो 664 ग्राम निकला।
रुड़की (हरिद्वार)। पतंजलि के उत्पाद एक बार फिर चर्चा में हैं। रुड़की के एक पार्षद ने मुख्यमंत्री और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया कि पांच किलो के पैकेट का वास्तविक वजन तीन किलो 664 ग्राम निकला। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मंगेश घिल्डियाल के निर्देश पर बाट माप विभाग की टीम ने कई दुकानों में छापे मारे। इनमें से एक दुकान में मिले पैकेट का वजन पांच किलोग्राम की बजाए चार किलो 980 ग्राम निकला। विभाग अब पतंजलि को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्षद रमेशचंद्र जोशी ने बताया कि 16 मार्च को उन्होंने सोलानीपुरम स्थित एक प्रोविजन स्टोर से पांच किलो पतंजलि गेहूं का आटा खरीदा था। इसके लिए उन्होंने दुकानदार को 145 रुपये दिये। घर जाकर उन्हें आटे के वजन को लेकर शक हुआ, उन्होंने इसको तौला तो आटे का वजन 3 किलो 644 ग्राम ही निकला। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से शिकायत की।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मंगेश घिल्डियाल ने इस मामले में बाट माप विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिये। वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने पार्षद के आटे के पैकेट को कब्जे में ले लिया। साथ ही शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की।
करीब 20 दुकानों पर की गई कार्रवाई में एक दुकान से एक आटे के पैकेट का वजन पैंकिंग सहित 4 किलो 980 ग्राम मिला। इस पैकेट को भी बाट माप विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया है। वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक ने बताया कि इस बारे में आटा बनाने वाली कंपनी को नोटिस दिया जा रहा है। साथ ही पूरे मामले की रिपोर्ट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भेजी जा रही है।
शहद को लेकर भी की शिकायत
कांग्रेसी पार्षद रमेश जोशी ने इस मामले में पत्रकार वार्ता कर बाबा रामदेव के शहद की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये। आरोप लगाया कि शहद में चीनी का मिश्रण है। बाद में उन्होंने जेएम से इसकी भी शिकायत की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि शहद आयुर्वेद में पंजीकृत है। इसलिये रमेश जोशी द्वारा दी गई शहद की शीशी को जिला आयुर्वेद अधिकारी को जांच के लिये भेजा गया है।
पढ़ें:-ताला तोड़कर घर उड़ाए डेढ़ लाख रुपये और जेवर