दो पक्षों में खूनी संघर्ष, प्रधानपति को लगी गोली
रुड़की के सोहलपुर गाडा में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। जिसमें ग्राम प्रधानपति को गोली लग गर्इ। प्रधानपति समेत पांच लोग घायल हो गए।
रुड़की, [जेएनएन]: सोहलपुर गाडा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष में ग्राम प्रधानपति समेत पांच लोग घायल हो गए है। जिसमें ग्राम प्रधानपति को गोली लगी है। संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब शिकायत पर जांच के लिए अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची। अधिकारियों के सामने ही दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हुआ। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। संघर्ष के बाद गांव में जबरदस्त तनाव है। जिसे देखते हुए गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
गंगनहर कोतवाली अंतर्गत सोहलपुर गाड़ा गांव निवासी शाहनवाज ने गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी हुई थी। साथ ही विकास कार्यों में गड़बड़ी और मानकों की अनदेखी की भी शिकायत अधिकारियों से की हुई थी। जिसके चलते बुधवार को अधिकारियों की एक टीम गांव में पहुंची। अधिकारियों की टीम शिकायत के आधार पर सड़क की जांच कर रही थी। शिकायतकर्ता शाहनवाज आदि भी वहां मौजूद थे। वहीं ग्राम प्रधान ओमेरा के पति शाहिन अपने साथियों के साथ वहां मौजूद था। जिस समय अधिकारी जांच कर रहे थे। उसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी गाली-गलौच से मारपीट तक पहुंच गई।
इसके बाद दोनों पक्षों में संघर्ष शुरू हो गया। जिसमें शाहनवाज, उसका भाई सरफराज, मंसूर और अजरार घायल हो गए। वहीं ग्राम प्रधानपति शाहीन को हाथ में गोली लग गई। संघर्ष की सूचना पाकर तुरंत ही सीओ रुड़की एसके सिंह, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। गोली से घायल ग्राम प्रधानपति को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि शाहनवाज और उसके भाइयों आदि का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। उनको भी काफी चोटें आई हैं। संघर्ष के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। जिसे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। प्रधानपति को गोली कैसे लगी। इसकी भी जांच की जा रही है। अभी किसी पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में दंपती में मारपीट, पति का टूटा हाथ
यह भी पढ़ें: ड्यूटी के वक्त नशे में धुत था सिपाही, कोतवाल ने लिया यह फैसला
यह भी पढ़ें: कुछ युवकों ने एक घर में मचाया उत्पात, कार को लगार्इ आग फिर फरार