Move to Jagran APP

अंतरात्मा की आवाज पर वोट करें कांग्रेस विधायक: अजय भट्ट

भाजपा ने 10 मई को होने वाले फ्लोर टेस्ट में सभी विधायकों खासकर कांग्रेसी विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील की है। अक्षय तृतीया पर गंगा स्नान को पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही।

By sunil negiEdited By: Updated: Mon, 09 May 2016 08:43 PM (IST)
Hero Image

हरिद्वार। भाजपा ने 10 मई को होने वाले फ्लोर टेस्ट में सभी विधायकों खासकर कांग्रेसी विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील की है। अक्षय तृतीया पर गंगा स्नान को पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही। उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को कांग्रेस कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में राज्य के विकास के लिए अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट देने की अपील की।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार से जुड़े चार स्टिंग सामने आए, जिसमें सरकार के मुखिया से लेकर उनके विधायक तक खुलकर सौदेबाजी करते दिखे।
ऐसे में विधायकों को चाहिए कि वह राज्य के विकास के लिए इसका विरोध करें। मंगलवार को अक्षय तृतीया पर पत्नी के साथ हरिद्वार गंगा स्नान को पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वीआइपी घाट पर गंगा पूजन एवं स्नान किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील की। कहा कि एक स्टिंग में निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत विधायकों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं, जबकि एक स्टिंग में कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट की बातचीत में विधायकों की खरीद फरोख्त का जिक्र जगजाहिर हो चुका है।
आरोप लगाया कि वर्ष 2015 में भ्रष्टाचार से जुड़े दो और स्टिंग सामने आ चुके हैं। बोला कि ये स्टिंग बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला।
पढ़ें:-हरीश रावत ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय को दी नार्को टेस्ट की चुनौती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।