जनता के हक में होगा कोर्ट का फैसला: इंदिरा
हरिद्वार में पूर्व कबीना मंत्री इंदिरा हृदयेश ने राष्ट्रपति शासन को लेकर चल रही कोर्ट की सुनवाई पर खुशी जताते हुए कहा कि कोर्ट का फैसला प्रदेश की जनता के हक में आएगा।
हरिद्वार। पूर्व कबीना मंत्री इंदिरा हृदयेश ने राष्ट्रपति शासन को लेकर चल रही कोर्ट की सुनवाई पर खुशी जताते हुए कहा कि कोर्ट का फैसला प्रदेश की जनता के हक में आएगा।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला असंवैधानिक था और कोर्ट में चल रही सुनवाई से उनके दावे को बल मिल रहा है।
नैनीताल उच्च न्यायालय की ओर से केंद्र सरकार के फैसलों व केंद्र के वकीलों के तर्क पर की गई तल्ख टिप्पणी से उन्हें बेहद खुशी हुई है। इंदिरा ने कहा कि कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला राज्य व जनता के हक में आएगा।
बागी विधायकों के बारे में इंदिरा ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि बागियों ने किस प्रकार का आचरण किया। यहां तक कि कोर्ट ने भी बागियों के रवैये पर तल्ख टिप्पणी की है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कोर्ट की टिप्पणी की सराहना करते हुए इंदिरा बोलीं, जनता साफ-सुथरी सरकार चाहती है, जो राज्य का विकास करे और जनहित में कार्य करे। इस प्रकार की तुच्छ राजनीति को जनता नकार रही है। पत्रकारों से बातचीत करने से पहले इंदिरा हृदयेश शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से मिलीं।
पढ़ें:- राष्ट्रपति का आदेश कोई राजा का आदेश नहीं: उत्तराखंड हाई कोर्ट