सावन के सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सावन के सोमवार पर सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा सुबह से ही लगना शुरू हो गया था।
हरिद्वार, [जेएनएन]: सावन के सोमवार पर सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। शिव भक्ति से ओतप्रोत कन्याओं, महिलाओं सहित तमाम लोगों ने कतारें लगाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश की।
धर्मनगरी के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर, बिल्वकेश्वर मंदिर, दारिद्र भंजन महादेव मंदिर, तिलभानड़ेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा सुबह से ही लगना शुरू हो गया था।
भोर से ही हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए पहुंचे श्रद्धालुओं ने लंबी कतारें लगाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
पढ़ें-बाबा केदार के दर्शन को आने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, ये हुई व्यवस्था...
श्यामपुर क्षेत्र स्थित नीलेश्वर महादेव व सोटेश्वर महादेव मंदिर पर भी भगवान भोले नाथ के विशालकाय शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा।
पढ़ें:-आपदा के तीन साल बाद बदरी-केदार से लेकर गंगोत्री-यमुनोत्री तक खुशी की बयार
इसी तरह उत्तरी हरिद्वार स्थित अद्धनारीश्वर , हरकी पैड़ी स्थित पीपलेश्वर, पशुपतिनाथ सहित अन्य शिव मंदिरों पर सुबह से ही जलाभिषेक का क्रम शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने गायत्री मंत्र व भगवान शंकर के मंत्रों को जपते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
पढ़ें-केदारनाथ आपदाः कदम तो बढ़े, मगर आहिस्ता-आहिस्ता
धतूरा, बेलपत्र, भांग, दूध, फल फूल सहित शिव को प्रिय अन्य वस्तुएं लेकर पहुंचे शिव भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। कतारों में खड़े श्रद्धालु शिव की आराधना के विभिन्न मंत्रों के जाप से वातावरण में शिवभक्ति की सुगंधित बयार प्रवाहित कर रहे थे।
पढ़ें:-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...