गंगा घाट पर डॉक्टर तीन दोस्तों से साथ पी रहा था शराब, मिली ऐसी सजा...,
गंगा घाट पर हरकी पैड़ी से कुछ दूर एक डॉक्टर को तीन दोस्तों के साथ शराब पीना भारी पड़ गया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। जब नशा उतरा तो चारों ने अपनी गलती मानी।
हरिद्वार। गंगा घाट पर हरकी पैड़ी से कुछ दूर एक डॉक्टर को तीन दोस्तों के साथ शराब पीना भारी पड़ गया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। जब नशा उतरा तो चारों ने अपनी गलती मानी। जानते हैं पूरा मामला।
पुलिस के अनुसार, बीते रोज बिजनौर से चार कांवड़िये गंगाजल लेने हरिद्वार आए थे। कांवड़ का सामान खरीदने के बाद ये कांवड़िये हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने पहुंचे, लेकिन वहां पर अधिक भीड़ होने पर वह बराबर में बने गंगा घाट पर नाहने लगे। इसके बाद इन चारों कांवड़ियों ने शराब की बोतल खोली और जाम लगाना शुरू कर दिया। यह नजारा जब आस-पास के लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को। इस पर कोतवाल एमएस नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से टोका तो वे पुलिस से ही भीड़ गए। पुलिस चारों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने उनका मेडिकल कराने के बाद सभी को हवालात में बंद कर दिया।
नशा उतरने पर उन्होंने अपने नाम अशोक पुत्र टिगरी निवासी नगीना बिजनौर (यूपी), संजीव पुत्र नोवाई निवासी नहटोर जनौर (यूपी), राकेश निवासी नहटौर और डॉक्टर गजराज निवासी नहटौर बिजनौर (यूपी) शामिल है। इनमें गजराज जो धामपुर में निजी डाक्टर है। पुलिस ने इन सभी के जो अन्य साथी थे, उन्हें कोतवाली बुलाकर उनके सामने उन्हें चेतावनी देकर जमानत पर रिहा कर दिया।
पढ़ें:-गंगनहर पुलिस ने शराब की 140 पेटियों के साथ चार को किया गिरफ्तार