Move to Jagran APP

शंकराचार्य जो भी कहते हैं वो सत्‍य है: कुमार स्‍वामी

हरिद्वार में द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दर्शन करने आए कुमार स्वामी ने कहा कि शंकाराचार्य जो भी कहते हैं वह सत्‍य होता है।

By Thakur singh negi Edited By: Updated: Fri, 22 Apr 2016 05:00 AM (IST)
Hero Image

हरिद्वार। द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दर्शन करने आए कुमार स्वामी ने कहा कि शंकाराचार्य जो भी कहते हैं वह सत्य होता है।
यह बात कुमार स्वामी महाराज ने तब कही जब उनसे पूछा गया कि शनि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर शंकराचार्य के बयान से वह सहमत है या नहीं। कुमार स्वामी ने कहा शंकराचार्य ने जो कुछ कहा है वह सत्य हैं, क्योंकि वह जो कुछ भी कहते हैं शास्त्रों में कही बात कहते हैं। रही बात शनि की तो वह ग्रह हैं, वहां महिलाएं पूजा करेंगी तो उनका अनिष्ट हो सकता है।

शनि मंदिरों में यदि महिलाओं के प्रवेश न करने की बात कही गई है तो उसके पीछे हमारे पूर्वजों ने कोई तर्क रखा होगा। साईं के बारे में पूछे जाने पर स्वयं शंकराचार्य ने कहा कि साईं एक तो मुसलमान था। उसका जन्म 1838 में हुआ था और 1918 में देहांत हो गया था। मरे लोग हिंदू धर्म व परंपरा के तहत भूतकाल के हो जाते हैं, ऐसे में वह भूत यानी की प्रेत हैं, लिहाजा साईं की पूजा उचित नहीं है।

पढ़ें:- उत्तराखंड सरकार को गिराने में पैसों की अहम भूमिका: शंकराचार्य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।