हनीमून विदेश में मनाने के लिए कराया टूर पैकेज बुक, एजेंट ने की ठगी; ऐसे आया पकड़ में
हनीमून के लिए मॉरीशस भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंट को शहर कोतवाली पुलिस ने नई दिल्ली शहादरा से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हनीमून के लिए मॉरीशस भेजने के नाम पर 64 हजार रुपये की ठगी करने वाले एजेंट को शहर कोतवाली पुलिस ने नई दिल्ली शहादरा से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत के आदेश पर उसे हरिद्वार जेल भेज दिया गया।
बहादपुर गिरि की हवेली अपर रोड निवासी अजय शर्मा का विवाह अप्रैल 2016 को हुआ था। हनीमून के लिए विदेश जाने के लिए अजय ने शहादरा दिल्ली स्थित मेक माई ट्रिप डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क किया था। अजय ने ई-मेल के जरिये कंपनी की कर्मचारी रिचा अरोड़ा से बातचीत कर बताया था कि 17 अप्रैल को उन्हें बाहर जाना है। रिचा की ओर से विभिन्न पैकेज अजय शर्मा को बताए गए थे। वार्ता के बाद मॉरीशस जाने पर सहमति बनी थी। इसके लिए टूर पैकेज करीब एक लाख 28 हजार रुपये बताया गया था। इस पर अजय ने एडवांस के रूप में 64 हजार रुपये कंपनी के खाते में जमा करा दिए थे।
शादी होने के बाद उसने टिकट कन्फर्म के लिए कंपनी को फोन करने के साथ ई-मेल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आरोप है कि मोबाइल नंबर व लैंडलाइन नंबर नहीं उठाए गए। इस पर उसने शहर कोतवाली पुलिस को कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी।
तहरीर की जांच कर पुलिस ने 10 मई 2016 को कंपनी के एजेंट ए-7156 थर्ड फ्लोर गली नंबर तीन शिवाजी पार्क शहादरा नई दिल्ली निवासी हिमांशु विश्वकर्मा पुत्र निरंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाली निरीक्षक योगेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने शहादरा स्थित कार्यालय में दबिश देकर हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया।पढ़ें:-फेसबुक फ्रेंड ने शिक्षिका को दिया धोखा, वह हो गई बर्बाद...