परिजनों के मना करने पर तेहरवीं में चली गई किशोरी, डांट पड़ी तो उठाया ऐसा कदम
पड़ोस में चल रहे तेहरवीं के कार्यक्रम में जाने से परिजनों के इन्कार करने पर किशोरी खुद ही वहां चली गई। वापस लौटने पर डांट पड़ी तो उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: पड़ोस में चल रहे तेहरवीं के कार्यक्रम में जाने से परिजनों के इन्कार करने पर किशोरी खुद ही वहां चली गई। वापस लौटने पर डांट पड़ी तो उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया।
जानकारी के अनुसार पथरी थानाक्षेत्रांतर्गत शुक्रवार की सुबह दस बजे ग्राम नसीरपुर खुर्द निवासी एक पंद्रह वर्षीय किशोरी पंखे से कपड़े का फंदा लगाकर झूल गई। तभी परिजनों की नजर उस पर पड़ गई। आनन फानन परिजनों ने उसे पकड़कर नीचे उतार दिया। उसे पथरी क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल मेंभर्ती कराया गया।
पढ़ें-पत्नी से झगड़ा कर पति ने खाया जहर, अस्पताल में हुई मौत
इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पथरी एसओ चंद्रभान सिंह को दी। पुलिस ने जांच में पाया कि किशोरी के पड़ोस के घर में तेरहवीं का कार्यक्रम था। किशोरी ने कार्यक्रम में जाने की बात परिजनों से कही थी, लेकिन परिजनों ने जाने से इन्कार कर दिया।
पढ़ें:-मां ने डांटा तो फांसी पर झूली बीए की छात्रा
इसके बाद भी किशोरी तेरहवीं कार्यक्रम में चली गई। इस पर परिजनों ने किशोरी को डांटा। इससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। एसओ ने बताया कि प्रकरण को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है।
पढ़ें: नदी में नहाते हुए युवक डूबा, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू; लेकिन...