Move to Jagran APP

अर्द्धकुंभः हरिद्वार में देव डोलियों संग श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

अर्द्धकुंभ के दसवें और आखिरी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आई देव डोलियों को भी स्नान कराया गया। श्रद्धालुओं ने भास्कर देव को जल अर्ध्य प्रदान कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 22 Apr 2016 09:32 AM (IST)
Hero Image

हरिद्वार। अर्द्धकुंभ के दसवें और आखिरी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। इस दौरान उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आई देव डोलियों को भी स्नान कराया गया। श्रद्धालुओं ने भास्कर देव को जल अर्ध्य प्रदान कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए।
चैत्र पूर्णिमा के स्नान के साथ ही अर्द्धकुंभ 2016 सकुशल समाप्ति की ओर बढ़ चला है। चैत्र पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने अर्द्धकुंभ के दसवें स्नान पर्व पर हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर सुबह से ही मां गंगा में डुबकी लगानी शुरू कर दी थी।
दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या हरकी पैड़ी पर बढ़ने लगी। इस दौरान हरकी पैड़ी पर मां गंगा के जयकारों से गुंजयमान रहे। अर्द्धकुंभ का आखिरी स्नान होने के चलते हर कोई माँ गंगा में डुबकी लगाने की लालसा लिए हरकी पैड़ी की ओर डग भरता नजर आया।
ड्रोन से रखी जा रही नजर
मेला पर्व स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सिर्फ उत्तराखंड पुलिस ने ही सुरक्षा का जिम्मा संभाले हुए है। अन्य राज्यों से आए पुलिस बल को नौवें स्नान के बाद ही लौटा दिया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरों और आसमान से ड्रोन के माध्यम से संदिग्धों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
400 से अधिक देव डोलियों ने किया गंगा स्नान
अर्द्धकुंभ के आखिरी स्नान में शामिल होने के लिए आई 400 से अधइक देव डोलियों को सुबह हरकी पर विधि विधान के साथ गंगा स्नान कराया गया। इससे पूर्व बैरागी कैंप से देव डोलियों की शोभयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का लोगो व विभिन्न संगठनो ने जगह-जगह पर स्वागत किया।

सुबह करीब बजे ही श्री देवभूमि लोक संस्कृति, विरासतीय शोभायात्रा समिति की ओर से बैरागी कैंप से विशाल शोभायात्रा निकाई गई। शोभायात्रा शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, शिवमूर्ति, ललतराव पुल, पोस्ट आफिस से अपर रोड होते हुए हरकी पैड़ी पहुंची।
हरकी पैड़ी पर देव डोलियों के पहुंचने पर श्री गंगा सभा ओर अन्य धार्मिक संस्थाओं ने देव डोलियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी देव डोलियों को विधि विधान से गंगा स्नान कराया। स्नान के बाद देव डोलियों को पंतदीप में बने पंडाल दर्शनार्थ रखा गया।
देव डोलियों में महासू देवता, भगवान बद्रीनाथ, सेम नागराजा, जीतू बगडवाल, नाग देवता, सोमेश्वर, हरिमहाराज, ब्रह्मनाथ देवता, टिहरी से सेम नागराजा, दिन्याली देवी, ओणेश्वर महादेव सहित अन्य देवी-देवताओं की डोलियां शामिल हैं।

पढ़ें-अर्द्धकुंभ में गंगा स्नान को ऋषिकेश पहुंची देव डोलियां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।