Move to Jagran APP

आइआइटी प्रोफेसर के घर नौकरी को आई युवती, एडवांस में हजारों लेकर हुई चंपत

प्लेसमेंट का कर्मचारी मीना को प्रोफेसर के घर नौकरी के लिए छोड़ गया था। बताया गया है कि मीना ने नौकरी के तनख्वाह के लिए 20 हजार रुपए की रकम एडवांस में ली थी।

By gaurav kalaEdited By: Updated: Sun, 03 Jul 2016 05:15 PM (IST)

रुड़की, [जेएनएन]: आइआइटी प्रोफेसर ने एक प्लेसमेंट कंपनी के जरिए एक युवती को अपने घर नौकरी पर रखा। उसी दिन शाम को एडवांस में 20 हजार रुपए लेकर यह कहकर चली गई कि वह चर्च में जा रही है। प्रोफेसर को अब ठगी को अंदेशा है।
घटनाक्रम के मुताबिक एजे मिश्रा आइआइटी में प्रोफेसर के पद पर तैनात है। प्रोफेसर एजे मिश्रा आइआइटी परिसर में ए- 502 कैनाल व्यू में रहते है। पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर ने एजे मिश्रा ने एक प्लेसमेंट के माध्यम से मीना सौराण (22 वर्ष) को घर के कामकाज के लिए नौकरी पर रखा था।

पढ़ें:-ट्रेन में सफर के दौरान चुराती थी मोबाइल, पकड़ी गई तो पुलिस से बोली ये...
गत एक जुलाई को प्लेसमेंट का कर्मचारी मीना को प्रोफेसर के घर नौकरी के लिए छोड़ गया था। बताया गया है कि मीना ने नौकरी के तनख्वाह के लिए 20 हजार रुपए की रकम एडवांस में ली थी। अगले रोज वह चर्च जाने की बात कहते हुए घर से निकली थी लेकिन इसके बाद वापस नहीं आई। प्रोफेसर ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।

पढ़ें-मिठाई के डिब्बे में ला रही थी चरस, ऐसे आई पकड़ में

पुलिस प्लेसमेंट कंपनी से कर रही पूछताछ
प्रोफेसर ने घटना की तहरीर सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को दे दी है। एसएसआई गोविंद कुमार ने बताया कि प्रोफेसर की तरफ से तहरीर मिली है, जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरानी के बारे में पूरे जानकारी जुटाई जा रही है।

पढ़ें:-मुर्दे की वजह से पकड़े गए तीन चेन स्नैचर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।