बिजली मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को लूटा
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रातर्गत हरिलोक कालोनी में घर में घुसकर तीन बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। ये बदमाश बिजली का मीटर चेक करने के बहाने आए थे।
हरिद्वार, [जेएनएन]: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रातर्गत हरिलोक कालोनी में घर में घुसकर तीन बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। ये बदमाश बिजली का मीटर चेक करने के बहाने आए थे।
हरिलोक कालोनी निवासी गुड़िया बेगम का पति कुछ दिनों से घर पर नहीं रहता है। दोपहर के समय गुड़िया बेगमकी सात साल की बेटी सोनिया और उसकी भांजी नसरीन थे। इस बीच एक व्यक्ति ने दरवाजे पर लगी घंटी बजाई।
पढ़ें-फेरी लगाने वाले को रास्ते पर रोक कर दो युवकों ने की ऐसी हरकत...
इस पर गुड़िया ने उनसे पूछा तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि वे बिजली का मीटर चेक करने आए हैं। इस पर गुड़िया ने दरवाजा खोल दिया। तभी उस व्यक्ति के साथ दो अन्य बदमाश भी भीतर घुस गए।
पढ़ें-पिता-पुत्री को बंधक बनाकर नकाबपोशों ने की लूटपाट, एक की ऐसे हुई पहचान..
तीनों ने गुड़िया को चाकू और तमंचा दिखाकर धमकाया। साथ ही घर में मौजूद तीनों सदस्यों को एक किनारे खड़ा कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने गुड़िया, सोनिया व नसरीन के हाथपांव बांध दिए।
पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों से महिला भिड़ी, तमंचा लहराकर फरार हुए बदमाश
इसके बाद बदामशों ने गुड़िया के हाथ में पहने सोने के कंगन, दो अंगूठी उतरवा लिए। इसके बाद वे फरार हो गए। किसी तरह गुड़िया ने शोर मचाकर पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद एसएसपी राजीव स्वरूप, सीओ जेपी जुयाल, कोतवाली निरीक्षक डीएस रावत मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों के स्कैच तैयार किए जा रहे हैं।
पढ़ें: रामनगर में घरवालों को बंदी बनाकर बेटियों से दुष्कर्म, लूटपाट भी की