ट्रेन में सफर के दौरान चुराती थी मोबाइल, पकड़ी गई तो पुलिस से बोली ये...
ट्रेन में एक महिला टप्पेबाज ने यात्री का सामान चुराने का प्रयास किया। यात्रियों ने शोर मचा दिया, जिस पर पुलिस वहां पहुंच गई।
हरिद्वार, [जेएनएन]: ट्रेन में सफर के दौरान जब यात्रियों की आंख लग जाती थी तो ये महिला चुपके से मोबाइल पर से हाथ साफ कर लेती थी। इस तरह की हरकतें इसकी कई दिनों तक चलती रही। अब जब ये शातिर टप्पेबाज महिला पुलिस के हाथ लगी तो बोल पड़ी कि ट्रेन में सफर ही वह सिर्फ चोरी के लिए करती है।
आज सुबह रेलवे स्टेशन पर एसओ दिनेश कुमार गश्त कर रहे थे। इस बीच ट्रेन में एक महिला टप्पेबाज ने यात्री का सामान चुराने का प्रयास किया। यात्रियों ने शोर मचा दिया, जिस पर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने महिला टप्पेबाज को पकड़ लिया।
पढ़ें-पहले बच्चों को दूध में दिया जहर, फिर खुद पिया, कारण सुनकर चौक जाएंगे आप
पूछताछ में पता चला महिला है बेहद शातिर
थाने लाकर महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से सात मोबाइल व तीन हाथ की घडियां बरामद हुई। आरोपी महिला ने अपना नाम राजरानी पत्नी राजीव निवासी रेलवे स्टेशन झुगी झोपड़ी बरेली उप्र बताया। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में वह सफर सिर्फ इसलिए ही करती है ताकि सामान चुरा सके।
पढ़ें:-प्रेमिका ने शादी से किया इन्कार, प्रेमी ने उठाया खतरनाक कदम
उसने बताया कि जब यात्रियों की सफर के दौरान आंख लग जाती है या ध्यान भटक जाता है तो वह सामान से हाथ फेर लेती है। महिला ने यह भी बताया कि वह इन मोबाइलों को कम दामों में दुकानदारों को बेचती थी। इससे पहले भी वह कई लोगों के मोबाइल चोरी कर चुकी है।
पढ़ें: मरने से पहले किशोरी ने पिता को लिखा पत्र, पढ़कर आप भी रोने लगेंगे...