एनजीटी ने हरिद्वार में पॉलीथिन पर लगाया प्रतिबंध
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने हरिद्वार में पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब पॉलीथिन के प्रयोग करने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा। गुरुवार को एनजीटी ने लोकल कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद ओदश सुनाया।
हरिद्वार। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने हरिद्वार में पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब पॉलीथिन के प्रयोग करने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगेगा। गुरुवार को एनजीटी ने लोकल कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद ओदश सुनाया।
बता दें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर गंगा का हाल जानने के लिए लोकल कमिश्नर शारिक जैदी बीते माह हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने 19 और 22 जून को हरकी पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया था। यहां पॉलीथिन, गंदगी के ढेर व अवैध रूप से लगी दुकानों को देखकर भड़क गए थे।
लोकल कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सुनवाई के बाद गुरुवार को हरिद्वार में पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब हरकी पैड़ी क्षेत्र में पॉलीथिन नहीं बिक सकेगी।
पढ़ें- कमिश्नर ने देखा गंगा का सच