Move to Jagran APP

लंढ़ौरा प्रकरण: पुलिस व भाजपा विधायकों में धक्कामुक्की, नोंकझोंक, 24 गिरफ्तार

लंढ़ौरा बवाल प्रकरण को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण करने जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस प्रशासन ने रोक लिया। इस दौरान उनकी पुलिस से धक्‍कामुक्‍की भी हुई।

By sunil negiEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2016 09:09 PM (IST)
Hero Image

बहादराबाद (हरिद्वार)। लंढ़ौरा बवाल प्रकरण को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण करने जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस प्रशासन ने रोक लिया। लंढ़ौरा जाने की जिद्द पर अड़े भाजपा नेताओं को न जाने देने पर वे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शांतरशाह चौकी के बाही धरने पर बैठ गए।

पढ़ें:-लंढौरा में बवाल मामले में भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के ताऊ गिरफ्तार, पढ़ें खबर

विधायकों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए नारेबाजी की। नोंकझोंक एवं धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने विधायकों समेत 24 को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में डेढ़ घंटे रखने के बाद उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया। बीते रोज लंढैरा में बवाल को लेकर भाजपा हाईकमान ने प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों एवं विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट मांगी थी।

पढ़ें- स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर कराई पति की हत्या, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा...,

इस पर आज दोपहर सवा दो बजे न्यू हरिद्वार स्थित होटल में बैठक के बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहर विधायक मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री खजान दास, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, भाजपा विधायक आदेश चौहान, विधायक यतीश्वरानंद, विधायक संजय गुप्ता, विधायक चंद्रशेखर भट्टेवाले, पूर्व विधायक प्रदीप बत्रा, हरिद्वार जिलाध्यक्ष सुरेश राठौड़, रुड़की जिलाध्यक्ष कल्पना सैनी, जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा आदि रुड़की के लिए आधा दर्जन गाड़ियों से रवाना हुए।

पढ़ें- चेकअप के बहाने कर दी ऐसी करतूत, महिला ने उतारा भूत, पढ़ें खबर...

इसकी सूचना मिलने पर एसपी सिटी नवनीत सिंह सीओ जेपी जुयाल मय फोर्स समेत बहादराबाद थाने पहुंचे। यहां आनन फानन में दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय किनारे शांतरहशाह चौकी के समीप बैरिकेडिंग लगा दी। करीब ढ़ाई बजे चौकी के बाहर पहुंचे भाजपा विधायकों, पदाधिकारियों को पुलिस ने रोक लिया।

पढ़ें- कार में फिजियोथेरेपी सेंटर संचालक को जिंदा जलाया, कंकाल में मिले कड़े से हुई पहचान

यहां मौजूद एसपी सिटी नवनीत सिंह ने नगर विधायक मदन कौशिक, विधायक संजय गुप्ता, विधायक यतीश्वरानंद से बातचीत कर वहां जाने के लिए मना किया, लेकिन विधायक व भाजपा नेता लंढ़ौरा जाने की जिद्द करने लगे। पुलिस के सख्त रुख को देखते हुए विधायक एवं भाजपा नेता चौकी के बाहर ही धरने पर बैठ गए। धरना समाप्त करने को लेकर पुलिस एवं भाजपा नेताओं में तीखी नोंकझोंक हुई। बैरिकेडिंग हटाकर जा रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने पीछे धकेल दिया। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें- सुहागरात के दिन पति की हत्या कर हुई थी फरार, रह रही थी नाम बदलकर, जानने को पढ़ें..

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।