शंकराचार्य ने हाई कोर्ट के फैसले को उचित बताया, कहा केंद्र ने जल्दबाजी में लागू किया था राष्ट्रपति शासन
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज ने हाईकोर्ट के फैसले को उचित बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने का फैसला लिया था।
हरिद्वार। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज ने हाईकोर्ट के फैसले को उचित बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करने का फैसला लिया था। जल्दबाजी ना करके की बजाय यदि हरीश रावत को बहुमत साबित करने का समय दिया जाता तो वह बहुमत साबित करते। अभी भी देरी नहीं हुई है। हरीश रावत अब बहुमत साबित करेंगे और पुनः जनता के बीच आकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव कराना अब सही नहीं है। यदि अब चुनाव कराया गया तो करोड़ों रुपये खर्च होने के साथ ही भ्रष्टाचार भी होगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को अब सचेत रहकर अपने कार्यों को अंजाम देना चाहिए।
पढ़ें:- ऐतिहासिक फैसलाः उत्तराखंड में हटा राष्ट्रपति शासन, रावत सरकार बहाल, होगा फ्लोर टेस्ट