गंगा में डूब रहे श्रद्धालु को सुरक्षित निकाला
हरिद्वार में गंगा स्नान करने आए एक श्रद्धालु की जान पर बन आई जब वह तेज बहाव के चलते पानी में डूबने लगा। जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर श्रद्धालु को सुरक्षित निकाल लिया।
हरिद्वार। गंगा में स्नान करने आए एक श्रद्धालु की जान पर बन आई जब वह तेज बहाव के चलते पानी में डूबने लगा। जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर श्रद्धालु को सुरक्षित निकाल लिया।
दक्षिण काली मंदिर के पास नीलधारा में आज सुबह स्नान करते समय एक श्रद्धालु डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो पास में मौजूद जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। जवानों ने श्रद्धालु को बीच धारा से निकाल लिया। जल पुलिस के जवान वेद किशोर ग्वाड़ी, सुनील रावत, कैलाश चंद व सनी कुमार संयुक्त रूप से रेस्क्यू आपरेशन में शामिल रहे। श्रद्धालु विकासनगर रहने वाला है और वह पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है।
पढ़ें:- तमिलनाडू का किशोर गंगा में स्नान करते वक्त डूबा, मौत