चाचा ने भतीजी के मुंह पर मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार जनपद के कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के खेड़ाजट गांव में एक युवक ने पहले अपनी भाभी को गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन भाभी किसी तरह से बच गई तो युवक ने भतीजी को गोली मार दी।
नारसन (हरिद्वार)। कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के खेड़ाजट गांव में एक युवक ने पहले अपनी भाभी को गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन भाभी किसी तरह से बच गई तो युवक ने भतीजी को गोली मार दी। गंभीर हालत में युवती को पहले तो रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवती की मां ने तहरीर दी है।
पुलिस के मुताबिक खेड़ाजट गांव निवासी उदयवीर की पत्नी मीनू शाम के समय घर का कामकाज निपटा रही थी। तभी उसका देवर मनोज घर पर पहुंचा और उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। युवक ने मीनू को धमकी दी कि वह उसे जान से मार देगा, इस पर मीनू किसी तरह से घर से बाहर निकली।
इस दौरान मीनू की लड़की खुशी उर्फ गुड़िया (21 साल) बीच बचाव को आई। इस पर गुस्साए चाचा मनोज ने उसके मुंह पर गोली मार दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई, तभी आसपास के लोग भी मीनू के घर की ओर दौड़ पड़े, सूचना पाकर नारसन चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह मान भी मौके पहुंच गए।
युवती को पहले तो रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर उसके परिजन युवती को मेरठ लेकर गए हैं। दूसरी ओर, सीओ मंगलौर प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में मां मीनू की ओर से तहरीर दी है।
गोली किस वजह से मारी गई है। इसका पता नहीं चल पाया है। मनोज घटना के बाद से फरार हैं, उसकी तलाश की जा रही है।
पढ़ें:- बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने सुनाई मृत्युदंड की सजा