खेत में काम कर रहे थे ग्रामीण, तभी आ धमका हाथियों का झुंड
पथरी क्षेत्र के घिस्सुपुरा गांव में खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उनके सामने हाथियों का झुंड आ धमका।
हरिद्वार, [जेएनएन]: ग्रामीण क्षेत्र में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। पथरी क्षेत्र के घिस्सुपुरा गांव में खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उनके सामने हाथियों का झुंड आ धमका।
सुबह करीब सात बजे धिस्सुपुरा निवासी राम कुमार, ताराचंद व गांव ही अन्य ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे। इतने में जंगल से हाथियों का झुंड खेतों की ओर आ धमका। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
पढ़ें: आपदा के बाद प्रभावितों पर नया संकट, गुलदार का हमला
हाथियों को देख ग्रामीणों ने दौड़ लगाकर जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हवाई फायरिंग कर हाथियों को जंगल में दौड़ा दिया। रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
पढ़ें-शाम ढलते ही इस मंदिर का रास्ता हो जाता है खतरनाक, जानने को क्लिक करें...
पढ़ें: रामनगर के टेड़ा गांव में दिखे बाघ की जंगल में मौत
पढ़ें:-उत्तराखंड में होगी बाघों की गणना, वन विभाग ने की तैयारी