खुद को बैंक का अधिकारी बता कर फैक्ट्रीकर्मी के खाते से उड़ाए 16 हजार
हरिद्वार जिले के रुड़की में एक फैक्ट्री कर्मी के खाते से 16 हजार रुपये निकाल लिए गए। ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बता घटना को अंजाम दिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 11 Sep 2017 10:36 PM (IST)
रुड़की, [जेएनएन]: फैक्ट्रीकर्मी के खाते से ऑनलाइन 16 हजार की रकम साफ कर दी गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की शिवपुरम कॉलोनी के प्रदीप भगवानपुर स्थित एक फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। वह मूल रूप से सहारनपुर की नुमाइश कैंप निवासी हैं। शहर के ही एक बैंक में उनका खाता है। रविवार की शाम को उनके मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया। उसने बताया कि इस समय सभी ग्राहकों के एटीएम कार्ड का सर्वे चल रहा है। सर्वे से पता चला कि आपके एटीएम कार्ड का अभी तक नवीनीकरण नहीं हो पाया है । जिसके चलते कार्ड बंद कर दिया गया है। आप चाहें तो नवीनीकरण करा सकते हैं।
उसकी बातों में आकर प्रदीप ने एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी दे दी। इसके कुछ देर बाद खाते से 16 हजार की रकम साफ हो गई। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी की जानकारी हुई।
यह भी पढ़ें: जालसाज ने बैंक अधिकारी बन खाते से एक हजार उड़ाए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।