अर्द्धकुंभ के सातवें स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
अर्द्धकुंभ के सातवें स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने सदानीर गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सातवां स्नान श्रद्धालुओं के लिए अधिक महत्वपूर्ण भी है, क्योंकि आज ही से हिन्दू नववर्ष का भी शुभारंभ हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान के बाद दान भी किया।
हरिद्वार। अर्द्धकुंभ के सातवें स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं ने सदानीर गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सातवां स्नान श्रद्धालुओं के लिए अधिक महत्वपूर्ण भी है, क्योंकि आज ही से हिन्दू नववर्ष का भी शुभारंभ हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान के बाद दान भी किया।
नव संवत्सर और अर्द्धकुंभ के सातवें स्नान पर्व के मौके पर हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने डुबकी लगानी शुरू कर दी थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की संख्या हरकी पैड़ी पर अधिक होने लगी।
सातवें स्नान पर विगत छह स्नानों की अपेक्षाकृत भीड़ कुछ अधिक रही। आज से ही विक्रम संवत 2073 की शुरुआत हो चुकी है। अब अगले साल 28 मार्च को विक्रम संवत 2073 का समापन होगा। स्नान के दौरान भीड़ अधिक होने से पुलिस प्रशासन को व्यवस्था संभालने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मेला पर्व स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। सुबह के समय मेलाधिकारी एसए मुरुगेशन, मेला आईजी जीएस मर्तोलिया ने हरकी पैड़ी व अन्य मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।