Move to Jagran APP

कार्बेट पार्क के पांचों गेट बंद कर वन कर्मियों ने दिया धरना

छह सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मचारियों ने कार्बेट पार्क के पांचों गेट को बंद कर विजरानी जोन के गेट के समक्ष धरना दिया। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2016 11:57 AM (IST)
Hero Image

रामनगर (नैनीताल)। छह सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मचारियों ने कार्बेट पार्क के पांचों गेट को बंद कर विजरानी जोन के गेट के समक्ष धरना दिया। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
वन कर्मियों की मुख्य मांगों में साल में एक माह का अतिरिक्त वेतन देने, पोष्टिक आहार भत्ता, वेतन विसंगतियों को दूर करने आदि की मांग हैं।
इन मांगों को लेकर आज वन फील्ड कर्माचारी महासंघ के बैनर तले कर्माचारियों ने कार्बेट पार्क के ढीकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना और दुर्गादेवी पर्यटन जोन के गेटों को बंद कर दिया। साथ ही वन विभाग के कार्यालयों में तालाबंदी भी की।
कर्मचारियों के आंदोलन के चलते पर्यटक भी कम ही पहुंचे थे। वहीं निजी जिस्पी मालिक, चालक, गाइड आदि को भी नुकसान उठाना पड़ा।
पढ़ें-सर्राफा का देहरादून बंद रहा बेअसर, ऋषिकेश में निकाली गई रैली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।