कार्बेट पार्क के पांचों गेट बंद कर वन कर्मियों ने दिया धरना
छह सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मचारियों ने कार्बेट पार्क के पांचों गेट को बंद कर विजरानी जोन के गेट के समक्ष धरना दिया। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
रामनगर (नैनीताल)। छह सूत्रीय मांगों को लेकर वन कर्मचारियों ने कार्बेट पार्क के पांचों गेट को बंद कर विजरानी जोन के गेट के समक्ष धरना दिया। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
वन कर्मियों की मुख्य मांगों में साल में एक माह का अतिरिक्त वेतन देने, पोष्टिक आहार भत्ता, वेतन विसंगतियों को दूर करने आदि की मांग हैं।
इन मांगों को लेकर आज वन फील्ड कर्माचारी महासंघ के बैनर तले कर्माचारियों ने कार्बेट पार्क के ढीकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना और दुर्गादेवी पर्यटन जोन के गेटों को बंद कर दिया। साथ ही वन विभाग के कार्यालयों में तालाबंदी भी की।
कर्मचारियों के आंदोलन के चलते पर्यटक भी कम ही पहुंचे थे। वहीं निजी जिस्पी मालिक, चालक, गाइड आदि को भी नुकसान उठाना पड़ा।
पढ़ें-सर्राफा का देहरादून बंद रहा बेअसर, ऋषिकेश में निकाली गई रैली