मेरी मां, प्यारी मां..
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मदर्स डे को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। शनिवार को विद्यालयों मे
By Edited By: Updated: Sat, 07 May 2016 09:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मदर्स डे को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। शनिवार को विद्यालयों में बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। मां पर आधारित गीत व कविताएं भी सुनाई।
आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल ऑफ लर्निग में बच्चों की माताओं को बुलाया गया था। उप प्रधानाचार्य स्मिथा नेडिया ने स्वागत किया। बच्चों ने मां पर आधारित सुंदर गीत मेरी मां, प्यारी मां.. प्रस्तुत किया। डीपीएस हल्द्वानी में बच्चों ने मां पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निदेशक तुषार उपाध्याय व प्रधानाचार्य मनोज धपोला ने निबंध प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। पीएसएन स्कूल में नन्हे-मुन्ने की माताओं का स्वागत किया। प्रधानाचार्य मोनिका मित्तल ने निर्देशन में बच्चों ने मां पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में माताओं ने बच्चों के साथ कई खेल खेले। कई माताओं ने आंख में पट्टी बांधकर स्पर्श से अपने बच्चों को पहचाना। नंबर काउंटिंग में स्मृति टिक्कू व गरिमा टंडन विजेता रही। टिक्कू मार्डन स्कूल में पेंटिंग, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुई। प्रबंधक चांदनी टिक्कू ने बधाई दी। केवी कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक भुवन चंद्र आर्य, चंपा आर्य व प्रधानाचार्य शेखर चंद्र पाठक के निर्देशन में बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। डॉन बॉस्को स्कूल बेरीपड़ाव में भी बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री सत्य साई संगीत संस्थान में भी मदर्स डे मनाया गया। विवेकानंद एकेडमी में भी मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।