Move to Jagran APP

छात्रा से दुष्कर्म मामले में नया मोड़

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : प्रेमी के साथ तीनपानी जंगल में घूमने गई छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के म

By Edited By: Updated: Sat, 21 May 2016 08:22 PM (IST)

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : प्रेमी के साथ तीनपानी जंगल में घूमने गई छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्रा ने अपने प्रेमी पर ही फोन पर दोस्तों को बुलाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस उसके कथित प्रेमी से पूछताछ में जुटी है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में छात्रा से दुष्कर्म की पुष्टि न होने व चोट या खरोंच के निशान नहीं होने पर पुलिस उलझकर रह गई है।

बरेली रोड पर धान मिल के पास रहने वाली एक छात्रा घर से कोचिंग के लिए निकलकर अपने प्रेमी के साथ तीनपानी के जंगल की ओर घूमने चली गई थी। इसी दौरान चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। छात्रा का आरोप है कि प्रेमी के साथ मारपीट करने के बाद दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रात करीब आठ बजे छात्रा के घर पहुंचने के बाद परिजनों को आपबीती बताने के बाद हड़कंप मचा। परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत की तो एसपी सिटी यशवंत सिंह चौहान व सीओ सिटी राजेंद्र सिंह ह्यांकी ने बनभूलपुरा थाना पहुंचकर छात्रा व परिजनों से घटना की जानकारी ली।

रात में ही छात्रा का मेडिकल परीक्षण कर पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार को पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किए। इसमें छात्रा ने अपने प्रेमी पर ही फोन पर दोस्तों को बुलाने व दुष्कर्म करने की बात कही है। छात्रा ने दुष्कर्म में विक्की नाम के युवक के शामिल होने का आरोप लगाया है, हालांकि वह विक्की को पहचानती नहीं है। पुलिस के मुताबिक छात्रा के कथित प्रेमी के बयान के मुताबिक जंगल में अचानक कुछ युवक आए और उसका मोबाइल छीनकर मारपीट करने लगे। दोस्तों व पुलिस से शिकायत करने की बात पर युवकों ने उसे भगा दिया। पुलिस अब कथित प्रेमी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है। इसके अलावा तीनपानी क्षेत्र में रहने वाले कई युवकों को बुलाकर छात्रा को दिखाया गया, लेकिन किसी को भी छात्रा ने नहीं पहचाना।

महिला आयोग उपाध्यक्ष ने छात्रा से की मुलाकात

हल्द्वानी : शनिवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी छात्रा के घर पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के साथ ही हाल-चाल जाना। इस दौरान अमिता लोहनी ने छात्रा के बयान भी दर्ज किए। उन्होंने बनभूलपुरा थाना पुलिस से फोन पर वार्ता कर दुष्कर्म के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर जख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए। अमिता लोहनी ने छात्रा को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।