सात को कुमाऊं दर्शन को रवाना होगा पहला दल
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड परिवहन निगम की कुमाऊं दर्शन यात्रा सात मई को हल्द्वानी से शुर
By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 May 2017 01:01 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड परिवहन निगम की कुमाऊं दर्शन यात्रा सात मई को हल्द्वानी से शुरू होगी। पहली बस को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य रवाना करेंगे। दूसरी बस नैनीताल से आठ मई को रवाना होगी। इसके बाद यह यात्रा हर सप्ताह तीन दिन चलेगी।
कुमाऊं दर्शन यात्रा की पहली बस रविवार को हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होगी। कुमाऊं दर्शन पर निकले यात्रियों को बस हल्द्वानी से भीमताल वहां से कैंचीधाम होते हुए अल्मोड़ा, रानीखेत और वहां से बैजनाथ मंदिर गरुड़ पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के लिए बस रानीखेत वापस लौटेगी। अगली बस आठ मई को नैनीताल से जाएगी। दूसरी बस नैनीताल से भवाली यहां से कैंचीधाम के दर्शन को जाएगी। यहां से सीधे जागेश्वर धाम पहुंचेगी। दर्शन करने के बाद गंगोलीहाट स्थित पाताल भुवनेश्वर जाएगी। दर्शन करने के बाद अगले दिन वापस नैनीताल लौटेगी। सहायक महाप्रबंधक कार्मिक मनोज दुर्गापाल ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। रविवार को परिवहन मंत्री बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम हल्द्वानी स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।